India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज ) Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 19 अप्रैल से सात फेज में चुनाव होंगे और इलेक्शन का रिजल्ट 4 जून को आएगा। राजस्थान में 25 सीटों पर 2 चारणों में 19 और 26 अप्रैल को इलेक्शन हेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव की तारीखों का एलान किया है।
राजस्थान में कुल 25 सीटों पर 2 चरणों में 19 और 26 अप्रैल को वोटींग होगी। सभी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई राजनीतिक दल अपनी किस्मत आजमाएंगे। बता दें कि 2019 के चुनाव में राज्य की सभी 25 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस और अन्य पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका था।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चुरू, दौसा, गंगानगर, राजधानी जयपुर, जयपुर ग्रामीण, जालौर, झालावाड़-बारां, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली-धौलपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर
Also Read: Rajasthan Lok Sabha Election: चुनाव से पहले RLP को बड़ा झटका,…