India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: दो बार सांसद रहे करण सिंह यादव ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी छोड़ने के पीछे उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और AICC महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया पर उनका इशारा जितेंद्र सिंह की ओर था।
इस्तीफे की जानकारी देते हुए पूर्व सांसद करण सिंह यादव ने एक्स कर कहा, “व्यक्तिगत कारणों से मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं। मैं माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री अशोक गहलोत और स्वर्गीय श्री राजेश पायलट एसबी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी के माध्यम से लोगों की सेवा करने का अवसर दिया।”
For personal reasons I extend my resignation from the primary membership of the party. I am Grateful to Honourable Smt Sonia Gandhi Ji, Sh Ashok Gehlot and Late Sh Rajesh Pilot Sb for giving me opportunity to serve people through party. @ashokgehlot51 @SachinPilot @GovindDotasra
— Dr.Karan Singh Yadav (@drkaransyadav) March 15, 2024
करण सिंह यादव अलवर से दो बार सांसद रह चुके हैं। वे बहरोड़ से विधायक भी रहे हैं। 2024 विधानसभा चुनाव मे टिकट ना मिल पाने पर वे नाराज चल रहे थे। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भी पार्टी ने मुंडावर विधायक ललित यादव को टिकट दे दिया। इससे करण सिंह यादव नाराज बताए जा रहे है। करण सिंह यादव ने आज बहरोड़ में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया।
ये भी पढ़ें- Jaipuir News: दिया कुमारी का आज देंगी कई बड़ी सौगात, जयपुर मेट्रो के विस्तार का शिलान्यास आज
ये भी पढ़ें- Holi Special Train: होली पर राजस्थान से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी…
ये भी पढ़ें- Rajasthan Electric Buses: सिर्फ 2 घंटे में जयपुर से दिल्ली पहुंचा…