India News (इंडिया न्यूज़), Land Dispute: राजस्थान के बस्सी से एक खबर सामने आई है, जहां पर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में बड़ा विवाद हो गया जो हाथापाई पर उतर आई। जानकारी के हिसाब से इस लड़ाई में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद घायलों के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाने का फैसला किया। सुनीता शर्मा बस्सी थाने में विपक्षियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची और पुलिस को बताया कि शनिवार की रात को लगभग 8 बजे उसके पति और ससुर खेत पर बुवाई का काम कर रहे थे, तभी अचानक कुछ लोग जबरन घुसे और उन्हें जान से मारने की धमकियां देने लगे। मामला हाथ से निकल गया और विपक्षियों ने हमला करना शुरू कर दिया।
Read More: Govt Jobs: युवाओं के लिए खुशखबरी! CM ने सरकारी नौकरी पर किया बड़ा ऐलान
सुनीता शर्मा ने बताया कि हमला उन्ही के परिवार के लोगों ने किया। दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इसी दौरान सुनीता के पति पर जानलेवा हमला होता देख उसके ससुर आगे बढे अपने बेटे को बचाने के लिए जिस क्रम में उनपर भी लोगों ने हमला करना शुरू कर दिया और दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। पड़ोसी जब बचाने आए तो उन्हें भी डराकर भगा दिया। हमलावरों में से एक व्यक्ति दिल्ली पुलिस में कार्यरत है, जिसका नाम रोशन लाल शर्मा बताया गया है। रौशन ने जाते-जाते कहा कि “मेरी ऊपर तक पहुंच है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” इस मामले के सामने आने के बाद FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है।
Read More: Weather News: राजस्थान में भारी बारिश रहेगी जारी, मौसम विभाग इन जिलों को लेकर जारी की चेतावनी