India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News: राजस्थान में सीएम भजनलाल की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. वैशाली नगर स्थित रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में इंटेलिजेंस मुख्यालय ने सीएम सिक्योरिटी में तैनात प्रशांत शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। लापरवाही बरतने वाले वैशाली नगर थाने के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मारपीट और तोड़फोड़ कर रहे प्रशांत के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.
गौरतलब है कि शर्मा के बेटे क्षितिज शर्मा ने मंगलवार रात राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में एक युवक के सिर पर बैट मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने शव को अपनी कार में डाला और अस्पताल ले गया। जब मृतक की बहन आरोपी की तलाश में उसके घर पहुंची तो इंस्पेक्टर ने उसे धमकी देते हुए कहा कि मैं इंस्पेक्टर हूं, तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी. बुधवार को पुलिस ने आरोपी क्षितिज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि इस हत्या में आरोपी के परिवार वालों का भी हाथ है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जुटी हुई है।
वहीं, राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में एक युवक के सिर पर बैट मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी क्षितिज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक और खुलासा हुआ है. आरोपी के पिता सीएम सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर हैं, जिन्होंने हाल ही में एक रेस्टोरेंट में खुद को डीआइजी बताकर धमकी दी थी। रेस्टोरेंट संचालक ने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा को सस्पेंड कर दिया है.
Also Read: