India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पैसों के परिवहन को रोकने के लिए गठित एसएसटी टीम (स्टेटिक सर्विलांस टीम) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक गाड़ी से 4 लाख 78 हजार रुपए की नकदी जब्त की, जिसे जयपुर कलक्ट्रेट में जमा कराया गया। दरअसल, जयपुर जिले की दो लोकसभा सीटों जयपुर शहर और ग्रामीण पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है। वहीं, जयपुर शहर में चुनाव के मद्देनजर धन, शराब आदि के दुरुपयोग को रोकने के लिए लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में एसएसटी टीम ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रोड नंबर 14 पर यह कार्रवाई की।
टीम प्रभारी चंद्रमोहन वासुदेव का कहना है कि, बीते मंगलवार टीम की ओर से वाहनों की चेकिंग की गई थी। इस दौरान टीम ने एक गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें से 4 लाख 78 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई. जब वाहन चालक से नकदी के संबंध में पूछताछ की गई तो चालक द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। ऐसे में टीम ने बरामद रकम जब्त कर जयपुर कलक्ट्रेट के खजाने में जमा करा दी।
Also Read: Rajasthan News: शादी के बाद किसी और से संबंध बनाना अपराध…
प्रभारी चंद्रमोहन वासुदेव ने बताया कि वाहन चालक का नाम बाबूलाल गुर्जर है, जो आमेर तहसील के बगवाड़ा का रहने वाला है. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में धन और मादक पदार्थों के अवैध उपयोग और परिवहन के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव खर्च पर निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन उड़नदस्ते और निगरानी टीमें 24 घंटे सक्रिय हैं। 30 मार्च तक फ्लाइंग स्क्वायड और स्टैटिक सर्विलांस टीम ने 26 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और अन्य सामान जब्त किया है।
Also Read: PM Modi: राजस्थान में बोले PM मोदी, कहा- मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है मोदी, अभी सिर्फ…