India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Fire Accident: अलवर के खैरथल तिजारा में एक भीषण हादसा हुआ है। भिवाड़ी के पास स्थित एक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 11 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए।
यह हादसा खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वर्तिका केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुआ, जहां करीब 50 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग की सूचना मिलते ही करीब 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने से फैक्ट्री में धुआं भर गया और कई कर्मचारी बेहोश हो गए। चार मजदूर जिंदा जलकर मौत के मुंह में समा गए। फायर अधिकारी नरेश मीणा ने बताया कि आग शॉर्ट-सर्किट से लगी और इसके बाद एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की वजह से दीवार गिर गई और तीन मजदूरों की लाशें दीवार से चिपकी हुई मिलीं।
25 जून को एक लाश मिली और तीन लाशें रेस्क्यू के दौरान निकाली गईं। फैक्ट्री का एरिया काफी संकरा था और वहां काफी सामान रखा हुआ था, जिससे मजदूरों को निकलने में काफी परेशानी हुई।
मरने वाले तीन मजदूर उत्तर प्रदेश के और एक जम्मू-कश्मीर का था। मृतकों में विकास, अजय और विशाल सिंह, जो उत्तर प्रदेश से थे, और राजकुमार, जो जम्मू-कश्मीर से थे, शामिल हैं। विकास, अजय और विशाल फैक्ट्री में ऑपरेटर थे जबकि राजकुमार शिफ्ट इंचार्ज थे।
तिजारा के डीएसपी शिवराज ने बताया कि फैक्ट्री में शाम 6:30 बजे आग लगी थी। फैक्ट्री के सामने ही 100 मीटर दूर खुशखेड़ा रीको फायर स्टेशन ऑफिस है। भिवाड़ी और तिजारा से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस भयानक हादसे ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया है और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।
Read Also :
Crime News: शख्स ने की हदें पार! पत्नी को बेरहमी से पीटा, मासूम को भी तेजाब से जलाया