India News (इंडिया न्यूज़), Earthquake in Rajasthan: गुरुवार 18 जनवरी की सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप सुबह जयपुर के सांभर इलाके में आया था। जहां लगभग 5-6 सेकंड तक इसके झटके महसूस किए गए थे। सुबह 7 बजकर 26 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
NCS के मुताबिक सांभर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 दर्ज की गई थी। बताया जा रहा है कि भूकंप का एपिसेंटर सांभर में ग्राउंड लेवल के 11 किलोमीटर नीचे था।
सुबह राजस्थान में भूकंप के झटकों के लगभग एक घंटे बाद उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तरकाशी में लगभग एक घंटे के बीच एक के बाद एक, दो भूकंप आए। पहला भूकंप उत्तरकाशी में 8:30 पर आया, जो 2.8 तीव्रता का था। जिसके लगभग एक घंटे बाद यानी 9:32 पर एक बार फिर उत्तरकाशी 2.7 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए।
ये भी पढ़ें-CM Bhajanlal: सीएम भजनलाल को मिली जान से मारने की धमकी! जानें मामला