India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज) CM Bhajanlal: राजस्थान की भजनलाल सरकार कल बुधवार को विधानसभा में पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। राजस्थान सरकार की डिप्टी सीएम दिया कुमारी वित्तमंत्री के रूप में कल पूर्ण बजट पेश करेंगी। कुछ ही दिनों में राजस्थान में विधानसभा के उपचुनाव भी होने हैं। उपचुनाव के बीच में बजट का आना इस बात के संकेत देता है कि इस बार का बजट जनता को लुभाने वाला होगा। हर वर्ग के लोगों के लिए सौगात दी जा सकती है। जिसके बारे में दिया कुमारी पहले ही बता चुकी हैं कि इस बजट में सभी वर्गों पर ध्यान दिया गया है।
सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। जिसके तहत 31 जुलाई तक के लिए प्रदेश के खर्चों को लेकर वित्तीय व्यवस्था बनाई गई थी। कल बजट पेश होने के बाद से लेकर अगले 13 दिनों तक विधानसभा में विभिन्न अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। अंत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वित्त एवं विनियोग विधेयक पर जवाब देंगे। भजनलाल की सरकार का ध्यान युवा शक्ति की ओर ज्यादा है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। बता दें कि भाजपा ने चुनाव के दौरान 70 हजार नौकरियों का वादा किया था।
Also Read: Sachin Pilot: किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे पर सचिन पायलट का बयान, बोले- ‘ये सरकार की विफलता’