India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: भारतीय समाज में विवाह को एक उत्सव का दर्जा दिया गया है। इसे धूमधाम से मनाना हर परिवार का सपना होता है। कई भारतीय परिवारों में अपने पूरे जीवन की बचत लगाकर शादियाँ बड़े धूमधाम से आयोजित की जाती हैं। ऐसे में लोग न सिर्फ अपने सभी रिश्तेदारों को फोन करते हैं बल्कि उन दोस्तों को भी फोन करते हैं जिनसे वे काफी समय से नहीं मिल पाए हैं।
भारतीय शादियाँ लोगों के लिए मिलन समारोह का काम करती हैं। लोग शादी में बुलाने के लिए कई वीआईपी कार्ड छपवाते हैं। जब कोई कार्ड छपता है तो उसके डिज़ाइन से लेकर उसके फॉर्मेट तक हर चीज़ का ध्यान रखा जाता है। कहा जाता है कि कई बार शादी का कार्ड ही तय कर देता है कि शादी में कितना खर्च होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जो चर्चा में आ गया है। बीकानेर के इस परिवार ने इस शादी के कार्ड को छिपाकर रखा है। ये कार्ड काफी महंगा है इसलिए ये वायरल नहीं हो रहा है।
इस कार्ड में न तो कोई खास तरह की शायरी लिखी है और न ही किसी तरह की कोई बड़ी गलती है। हैरानी की बात तो यह है कि आजकल जहां एकल परिवार का चलन बढ़ गया है वहीं संयुक्त परिवार का यह कार्ड छपवाया गया है। दरअसल, इस परिवार में 17 भाई-बहन शादीशुदा हैं। ये जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।
Also Read: Rajasthan News: कांग्रेस पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने किया सुसाइड, मौके पर पहुंची पुलिस
लोगों को हैरान कर देने वाला ये मामला बीकानेर के नोखा इलाके से आया है। दरअसल, यहां मंगलवार को जब 12 दूल्हे बारात लेकर पहुंचे तो हर कोई हैरान रह गया। एक दिन पहले ही पांच चचेरी बहनों की बारात एक साथ निकली थी यानी इस परिवार में 17 शादियां हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार नोखा निवासी सुरजाराम गोदारा ने संयुक्त परिवार की मिसाल कायम की है और इसी के चलते उन्होंने 17 पोते-पोतियों की एक साथ शादी की है। इसके बाद परिवार में जो कार्ड छपवाया उसमें सभी के नाम लिखे गए।
Also Read: Rajasthan News: उदयपुर के एक घर में घुसा पैंथर, दहशत में…
दरअसल पूरे शादी के कार्ड में सिर्फ दूल्हा दुल्मह का नाम ही लिखा था। इनके नाम से ही पूरा कार्ड भरा हुआ था। परिवार ने समाज के सामने मिशाल कायम करने के लिए ऐसा किया है। एक ही कार्ड से कई लोगों की शादी करा कर उन्होंने साबित कर दिया है कि पैसे की बर्बादी को ऐसे कम किया जा सकता है। एक कार्ड से 12 पोते की शादी करने खर्चा बचाकर मिसाल पेश की है। सोशल मीडिया पर 17 शादियों से जुड़े कार्ड वायरल हो रहे हैं। पूरा कार्ड दूल्हा-दुल्हन के नाम से भरा हुआ है। इस तस्वीर को देखकर लोग हैरान हैं, हालांकि उनके चेहरे पर मुस्कान भी नजर आ रही है।
Also Read: Aaj Ka Rashifal 4 April 2024: गुरूवार के दिन इन राशियों…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…