India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Ajmer News: अजमेर के ग्राम बढ़लिया में रहने वाले यूट्यूबर दिलराज की दीवानगी का आलम ऐसा है कि उससे मिलने के लिए दो बच्चे अपना घर छोड़कर हजारों किलोमीटर दूर कर्नाटक से अजमेर आ गए और यूट्यूबर से मिलने के लिए उसके गांव जा पहुंचे। आदर्श नगर थानाधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि कर्नाटक के कमल नगर थाना जिला बीघर से दो नाबालिग बच्चों के अजमेर में होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर टीम का गठन कर पुलिस ने दोनों बच्चों के मोबाइल टॉवर लोकेशन की आधार पर तलाश शुरू की और नाबालिगों को यूट्यूबर दिलराज रावत (मिस्टर इंडियन हैकर) के गांव बढ़लिया में होना पाया। ये दोनों बच्चे यूट्यूबर दिलराज के गांव स्थित उसके फार्म हाउस के बाहर खड़े नजर आए, जिस पर पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन अजमेर से संपर्क कर काउंसलर प्रेमनारायण गर्ग को मौके पर बुलाकर बच्चों की देखभाल के लिए उनके सुपुर्द किया। बच्चों ने बताया कि वे यूट्यूबर दिलराज रावत (मिस्टर इंडियन हैकर) से मिलने के लिए अजमेर आए थे और उनसे मिलने के लिए उनके फार्म के बाहर खड़े थे।
पुलिस ने दोनों नाबालिग बालकों के परिजनों के मोबाइल पर संपर्क किया और उनकी बात करवाई। थानाधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति सदस्य रूपेश कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। बाल कल्याण समिति के आदेश पर दोनों बच्चों को चंचल केयर होम में भिजवाया गया, जहां से दोनों बच्चों के परिजनों के अजमेर पहुंचने पर उनके सुपुर्द किया जाएगा। आपको बता दें कि मिस्टर हैकर के नाम से मशहूर यूट्यूबर दिलराज रावत के सोशल मीडिया अकाउंट पर मिलियन में फॉलोअर्स हैं।
Also Read:
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…