Sunday, May 19, 2024
Homeराजस्थान चुनाव 2023Rajasthan Election 2023: BJP का सामने आया बड़ा फैसला, विधानसभा चुनाव जीत...

Rajasthan Election 2023: BJP का सामने आया बड़ा फैसला, विधानसभा चुनाव जीत सांसदों ने दिया इस्तीफा

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजा आने के बाद भाजपा द्वारा बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया गया। चुनाव में जो सांसद जीत कर आए हैं उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बुधवार को ऐसे 12 सांसदों द्वारा इस्तीफा सौंपा गया।

भाजपा के तीन राज्यों में मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनी है। जबकि तेलंगाना में केवल 8 सीटें जीती। बीजेपी द्वारा 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव में 21 सांसदों को दिया गया था। राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में 7-7 सांसदों ने चुनाव लड़ा था। वहीं छत्तीसगढ़ में 4 तथा तोलांगना में तीन सांसदों को विधानसभा में टिकट मिला था।
अब बीजेपी हाईकमांड द्वारा विधानसभा चुनाव जीते हुए सांसदों से सुलाकात करी गई। जिसके बाद उनसे संसद की सदस्यता छोड़ने का फैसला लिया गया। जे पी नड्डा संग वे सभी सांसद इस्तीफ देने पहुंचे।

BJP ने किसे दिया था प्रदेश में टिकट 

बीजेपी पार्टी द्बारा बाबा बालकनाथ, भागीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमारी, नरेंद्र खीचड़, राज्यवर्धन राठौड़, देवजी पटेल को टिकट दिया गया था।

राजस्थान से कौन देगा इस्तीफा..

-राज्यवर्धन राठौड़
-दीया कुमारी
– किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान में 4 सांसद जीते, 3 हारे

सांसद विधानसभा सीट नतीजे
बाबा बालकनाथ तिजारा जीते
भागीरथ चौधरी किशनगढ़ हारे
किरोड़ी लाल मीणा सवाईमाधोपुर जीते
दीया कुमारी विद्याधर नगर जीती
नरेंद्र खीचड़ मंडावा हारे
राज्यवर्धन राठौड़ झोटावाड़ा जीते
देवजी पटेल सांचौर  हारे

 

ये भी पढ़े- भारत आई तो 7 दिन लापता रही Anju..राजस्थान में इस जगह थी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular