Tuesday, July 2, 2024
HomepoliticsRajasthan Politics: '5 कांग्रेस ने राजस्थान को खोखला कर दिया, हम पटरी...

Rajasthan Politics: ‘5 कांग्रेस ने राजस्थान को खोखला कर दिया, हम पटरी पर लायेंगे’; दीया कुमारी ने कही करारी बात!

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Politics: मंगलवार को राजस्थान में बीजेपी की तरफ से अगले सीएम भजन लाल शर्मा के ऐलान कर दिया। वहीं राज्य के डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगें और लोकसभा स्पीकर वासुदेव देवनानील का नाम लिया गया।

कांग्रेस पर लगाए आरोप

मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान की मनोनीत डिप्टी सीएम दीया कुमारी बताती हैं, ‘कांग्रेस ने 5 साल में राजस्थान को खोखला कर दिया – चाहे वह कानून व्यवस्था हो, सुरक्षा हो, वित्त हो। कोई विकास नहीं हुआ, झूठे बयान दिए गए और झूठी गारंटी दी गई। हर कोई स्थिति जानता है। राजस्थान की इस स्थिति को सुधारने और राज्य को पटरी पर लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी बीजेपी टीम और सरकार काम करेगी…’

संकल्प पत्र में महिलाओं का मुद्दा

राजस्थान की मनोनीत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मीडिया को बताया, ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध हमेशा एक बड़ा मुद्दा रहा है। भाजपा की टीमें उन स्थानों पर पहुंची थीं जहां ऐसी घटनाएं हुई थीं। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सभी प्रयास किए थे। लेकिन कांग्रेस गहरी नींद में थी। अब ये हमारी प्राथमिकता होगी, ये हमारे ‘संकल्प पत्र’ में भी स्पष्ट है।’

 

अभिनंदन समारोह के लिए पहुंचीं राजकुमारी

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री के रूप में चुनी गई दीया कुमारी के लिए आज 13 दिसंबर को जयपुर में ‘अभिनंदन समारोह’ आयोजित किया गया। जिसके लिए वे आज वहां पहुंची।

ये भी पढ़ें-https://rajasthan.indianews.in/politics/rajasthan-modi-ji-had-a-magic-on-people-what-did-princess-diya-kumari-say-about-pm-modi/

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular