Sunday, July 7, 2024
HomepoliticsRajasthan: गहलोत राज में बनें थे 17 नए जिले..भजनलाल करेंगे समीक्षा

Rajasthan: गहलोत राज में बनें थे 17 नए जिले..भजनलाल करेंगे समीक्षा

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान की पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सरकार में प्रदेश में 17 नए जिले बनाए गए थे। जिसके बाद विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तीन और नए जिलों के गठन का ऐलान किया गया था। 4 अगस्त तक 17 जिलों का नोटिफिकेशन तो आ गया था लेकिन बाकि 3 जिले सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन सिटी को लेकर किसी भी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं हो पाया था। अब जब राजस्थान में तख्ता पल्टी हो गई है तो अब इस मामले की समीक्षा सीएम भजनलाल करने वाले हैं ऐसे में इन नए जिलों को लेकर सस्पेंस जारी है।

आखिरी डिसीजन भजनलाल का ही

कांग्रेस के राज्य में भले ही जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो गई हो लेकिन विधानसभा चुनाव पुराने जिला प्रशासन के हिसाब से हुआ। ऐसे में गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से फिलहाल मालपुरा, कुचामन सिटी और सुजानगढ़ के बारे में अंतिम फैसला सीएम भजनलाल शर्मा का ही होगा।

ये भी पढ़ें-Rajasthan: कौन होगा सीएम भजनलाल का नया सचिव? चर्चा में हैं…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular