Sunday, July 7, 2024
HomepoliticsMahangai Rahat Camp: महंगाई राहत कैम्प में लाभार्थियों का आंकड़ा तेजी से...

Mahangai Rahat Camp: महंगाई राहत कैम्प में लाभार्थियों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा, 6.09 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड जारी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Mahangai Rahat Camp: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा महंगाई राहत आयोजन किया जा रहा है। जिससे की आम जनता को काफी लाभ हुआ है। दरअसल महंगाई राहत कैंप के जरिए सीएम गहलोत कम दस्तावेजों से आम जनता को अधिक राहत पहुंचाने के मकसद से शुरू के इस कैंप में पूरी तरीके से सफल हो रहे हैं।

6.09 करोड से अधिक गारंटी कार्ड बांटे जा चुके हैं

महंगाई राहत कैंप के रजिस्ट्रेशन के सरलता और कम दस्तावेज होने के कारण राजस्थान के लाभार्थियों की संख्या इस योजना में हर दिन तेजी से बढ़ रही है। कैंप में मंगलवार की शाम तक 6.09 करोड से अधिक गारंटी कार्ड बांटे जा चुके हैं। जबकि 1.34 करोड़ से ज्यादा परिवार इस राहत कैंप के जरिए लाभ ले चुके हैं।

मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4.02 लाख से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन

राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार की शाम इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 46.32 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में 8.84, मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना में 77.26 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 86.37 लाख, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4.02 लाख और मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4.02 लाख से भी ज्यादा लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.05 करोड़ से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन

वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 43.12 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1.05 करोड़, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 78.31 लाख और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.05 करोड़ से भी अधिक रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं।

ALSO READ: राजस्थान के युवाओं को सौगात, 18 हजार पदों पर चपरासी के पदों पर होगी भर्ती

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular