Sunday, July 7, 2024
Homepoliticsअलवर के लिए ये रही बड़ी घोषणाएं, भिवाड़ी-तिजारा को छोड खैरथल को...

अलवर के लिए ये रही बड़ी घोषणाएं, भिवाड़ी-तिजारा को छोड खैरथल को घोषित किया जिला

- Advertisement -

अलवर: (Announcement to make Alwar’s Khairthal a district) सीएम अशोक गहलोत ने बजट रिव्यू के दौरान शुक्रवार यानी 17 मार्च को विधानसभा में अलवर के 55 हजार जनसंख्या वाले खैरथल को जिला बनाने की घोषणा कर दी गई है। भिवाड़ी-तिजारा को जिला नहीं बनाकर खैरथल को जिला बनाने पर तिजारा विधायक संदीप यादव ने राजस्थान सब रीजनल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड एनसीआर के चेयरमैन के पद से इस्तीफा सरकार को भेज दिया है।

बहरोड़ को कोटपूतली के साथ जोड़ते हुए जिला बनाया 

आपको बता दें कि असल में अलवर में बहरोड़, नीमराणा व भिवाड़ी में से किसी एक के जिला बनने की सबसे अधिक संभावना थी। बहरोड़ को कोटपूतली के साथ जोड़ते हुए कोटपूतली-बहरोड़ जिला बनाया है। इस तरह अब अलवर जिला आगे तीन जिलों में बंट जाएगा। बता दें कि अलवर, खैरथल और कोटपूतली-बहरोड़ में बंट जाएगा।

प्रदेश भर से कई जिले बनाए गए

मूलरूप से जिला कोटपूतली को बनाया है। जबकि प्रदेश भर से अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, कुचामनसिटी, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली, नीमकाथाना, फलोदी, सलूंबर, सांचौर, शाहपुर-भीलवाड़ा नए जिले बनाए जाएंगे।

आठ माह बाद कांग्रेस की चुनावी मैदान में उतरने पूरी तैयारी

इस बार के बजट में सीएम अशोक गहलोत ने किसान, महिला, कर्मचारी, युवा और मध्यम वर्ग को खुश करने के लिए सरकार के खजाने को पूरी तरह से खोल दिया। ताकि आठ माह बाद चुनावी मैदान में उतरने जा रही कांग्रेस को कहीं एंटी-इंकमबेंसी की मार नहीं झेलनी पड़े।

कोटपूतली-बहरोड़ भी जिला की घोषणा

कोटपूतली जिला बनने से बहरोड़ व बानसूर को उसमें शामिल किया जा सकता है। जिसे कोटपूतली-बहरोड़ जिले का नाम दिया गया है। जबकि बहरोड़ को जिला बनाने की सबसे बड़ी उम्मीद थी।

अलवर के लिए बड़ी घोषणाएं

  • उमरैण चांदोली में खेल स्टेडियम
  • द्वारापुर थानागाजी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
  • नयाबास बानसूर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
  • बानसूर अस्प्ताल में ट्रोमा सेंटर
  • टपूकड़ा सीएचसी में 50 बेड
  • किशनगढ़बास-खैरथल रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिया – 50 करोड़।
  • बूबकाहेड़ा से ग्वालदा 7 किलोमीटर की रोड 3.20 करोड़।
  • बागडियो की ढाणी से नीमूचाना रोड 5 किलोमीटर 1.70 करोड़ ।
  • अलवर ग्रामीण में पेचवर्क के लिए 6 करोड़।
  • अलवर शहर में एलसी111ँ पर पुलिया बनेगा 62 करोड़।
  • सोडावास-मुंडावर-कोटकासिम रोड के लिए 86 करोड़। जिसमें हरसौली में आरओबी भी बनेगा।
  • खेड़ली के पास आरओबी 44 करोड़ रुपए। भरतपुर रोड तक शामिल।
  • बहादरपुर में सीवरेज लाइन – 25 करोड़।
  • चूहड़सिद्ध अलवर में पौधरोपण।
  • फिरोजपुर राजगढ़ में पशु उप स्वास्थ्य केंद्र।
  • प्रागपुरा रैणी अलवर में पशु चिकित्सा केंद्र क्रमोन्नत।
  • बहरोड़ में सदर थाना बनेगा।
  • रामगढ़ में अतिरिक्त सैशन न्यायालय।
  • हरसोरा में उप तहसील।
  • कठूमर, मुबारिकपुर रामगढ़ में नगर पालिका।
  • नारायणपुर को पंचायत समिति।
  • किशोरी थानागाजी में पीएचईडी कार्यालय।
  • बहरोड में बस स्टैंड बनाया जाएगा।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular