Tuesday, July 2, 2024
Homepoliticsगहलोत-पायलट के विवाद को लेकर कांग्रेस नेता जयराम ने कहीं ये बड़ी...

गहलोत-पायलट के विवाद को लेकर कांग्रेस नेता जयराम ने कहीं ये बड़ी बात

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़ ) Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच हुए विवाद के कुछ दिनों बाद कांग्रेस ने पार्टी सर्वोच्च है और वह विजयी होने के लिए एकजुट होकर राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेगी। यह टिप्पणी एक दिन बाद आई है, जब पायलट ने गहलोत सरकार से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की उनकी मांगों को मानने से इनकार कर दिया।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहीं ये बड़ी बात

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी सर्वोच्च है और वह विजयी होने के लिए एकजुट होकर राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेगी। यह टिप्पणी एक दिन बाद आई है, जब पायलट ने गहलोत सरकार से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की उनकी मांगों को मानने से इनकार कर दिया।

पायलट टोंक के दौरे पर

बता दें कि सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट के अपने दौरे के दौरान कहा कि उन्होंने पिछले भाजपा शासन में हुए भ्रष्टाचार का जो मुद्दा उठाया था, उस पर कार्रवाई करनी होगी। वहीं खड़गे के आवास पर लंबी बैठक के बाद वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा, आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खड़गे और राहुल गांधी ने गहलोत और पायलट के साथ विस्तृत चर्चा की।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular