Sunday, July 7, 2024
HomepoliticsED के छापामारी के बीच सीएम गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की मीटिंग,...

ED के छापामारी के बीच सीएम गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की मीटिंग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

India News(इंडिया न्यूज़ )Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज करेंगे कैबिनेट की मीटींग। ईडी के छापामारी को लेकर होगी बातचीत। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस चर्चा के बाद शाम के 6:00 बजे अन्य मुख्यमंत्रियों से भी बातचीत करेंगे।

कांग्रेस हाईकमान के साथ पायलट-गहलोत की बैठक 

सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ हुई कांग्रेस हाईकमान की बैठक के बाद में यह पहली कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इसलिए सभी के निगाह इस पर भी टिकी हुई है कि क्या सचिन पायलट ने जो इश्यूज उठाए थे, उनको लेकर इस बैठक में कोई डिसीजन लिया जाएगा?

- Advertisement -

‘आधा दर्जन से ज्यादा विभागों के प्रस्तावों पर लगेगी मुहर’

बैठक का ऑफिशियल एजेंडा सामने नहीं आया है। माना जा रहा है छह से ज्यादा विभागों के कई प्रस्तावों पर भी इस दौरान चर्चा होगी और कैबिनेट की मुहर लगेगी। इनमें वित्त, चिकित्सा, शिक्षा, स्वायत्त शासन, गृह विभाग जैसे कई विभागों के प्रस्ताव बैठक में रखे जाएंगे। महंगाई राहत शिविर, प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान को लेकर भी चर्चा होगी।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular