Sunday, July 7, 2024
Homepoliticsराजस्थान के कई जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू की 'वॉल राइटिंग',...

राजस्थान के कई जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू की ‘वॉल राइटिंग’, 15 मई तक चलेगा अभियान

- Advertisement -

Rajasthan: राजस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष ने की वॉल राइटिंग अभियान की शुरूआत की है। बता दें कि अलवर दक्षिण, दौसा, जयपुर दक्षिण, नागौर देहात, शहर के जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष ने ‘वॉल राइटिंग’ अभियान की शुरूआत की है। दौसा और नागौर लोकसभा प्रवासी के तहत ‘वॉल राइटिंग’ अभियान जिलों और मंडलों के अध्यक्षों ने शुरूआत की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने जयपुर में वाल्मीकि बस्ती में समाज के बन्धुओं से मुलाकात की है।

15 मई तक चलेगा अभियान

बीजेपी का ‘वॉल राइटिंग’ अभियान हाल ही में शुरू हुआ है, जो की 15 मई तक चलेगा। दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और जयपुर शहर के 22 गोदाम पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अभियान की औपचारिक शुरुआत की। ये कार्यक्रम लोकसभा प्रवास योजना के तहत शुरू हुआ है। ‘वॉल राइटिंग कार्यक्रम’ के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ‘सबका-साथ, सबका-विकास’ का मंत्र जन-जन तक पहुंचाएगी।

सीपी जोशी नें दिए निर्देश

बता दें कि सीपी जोशी का पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने साफा पहनाकर और भाजपा पार्षद कविता कटियार ने शॉल ओढाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, जयपुर शहर के सह-प्रभारी नरेश बंसल, विधायक कालीचरण सर्राफ, प्रदेश मीडिया कार्यालय प्रभारी चम्पालाल रामावत, एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूनमचंद्र थनवाल मौजूद रहे।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular