Sunday, June 30, 2024
HomepoliticsBiparjoy Cyclone: CM गहलोत ने ट्वीट कर कहा-सिर्फ मकान डूबे....., उपनेता प्रतिपक्ष...

Biparjoy Cyclone: CM गहलोत ने ट्वीट कर कहा-सिर्फ मकान डूबे….., उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने किया पलटवार

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Biparjoy Cyclone: सीएम अशोक गहलोत बिपरजॉय चक्रवात के प्रभावित इलाकों बाड़मेर सिरोही जालौर का दौरा करके लौटे हैं। सीएम गहलोत ने दौरा करके लौटने के बाद ट्विटर पर हवाई सर्वेक्षण का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसे लेकर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और सीएम अशोक गहलोत के बीच सियासी पलटवार की शुरुआत हो चुकी है।

“सिर्फ मकान डूबे हैं, उम्मीदें नहीं डूबने दूंगा”

दरअसल सीएम अशोक गहलोत और आपदा मंत्री आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल वीडियो में आपदा का जायजा लेते हुए हेलीकॉप्टर में बैठे दिख रहे हैं। साथ ही लोगों से फील्ड में जानकारी लेते और मुलाकात करते हुए दिख रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए सीएम गहलोत ने लिखा है कि “सिर्फ मकान डूबे हैं, उम्मीदें नहीं डूबने दूंगा”।

मकान भी डूब गए और राजस्थान की आवाम की उम्मीदें भी

इस बात पर बीजेपी के विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता सतीश पुनिया ने खाना खाते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि “अफसोस तो यही है जादूगर जी, मकान भी डूब गए और राजस्थान की आवाम की उम्मीदें भी”।

ALSO READ: CM अशोक गहलोत के काम के आधार पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, जानें क्या होगा नया नया फार्मुला

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular