India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather Update: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को मौसम में काफी ठंड देखने को मिली। मंगलवार की रात काफी ठंडी रही। जयपुर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं सोमवार को यह तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस था। इसी के साथ राज्य में सर्दी में अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जयपुर कोटा उदयपुर अजमेर के साथ-साथ 11 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अब शर्ट हवाएं सीधा मैदानी राज्यों में आना शुरू हो गई हैं। इससे राजस्थान हरियाणा दिल्ली एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश के शहरों में तापमान गिर रहा है।
सर्द हवाओं से माउंट आबू की वीडियो में मंगलवार को फतेहपुर के मैदाने में भी बर्फ जमने वाली सर्दी देखी गई। वही अरब सागर में बने सिस्टम के के कारण मंगलवार कौन झलवारा बरम उदयपुर डूंगरपुर के इलाकों में सुबह हल्के बादल छाए रहे।
माउंट आबू में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान – 1 डिग्री सेल्सियस रहा। बर्फ की हल्की परत जमती नजर आई।
ये भी पढे़- Rajasthan Police Constable 2023: राजस्थान में PET और PST के एडमिट कार्ड हुए जारी, पढ़े पूरी जानकारी