India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Next CM: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। देश में हुई भाजपा की जीत के बाद अब असल सवाल खड़ा होता है। राजस्थान का सीएम कौन? राजस्थानी कम के दावेदारी के लिए कई चर्चाओं में है। इनमें बाबा बालक नाथ दिया कुमारी वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल मीणा का नाम शामिल है। मित्रों के माने तो बाबा बालक नाथ और खेरोड़ी लाल मीणा दो ऐसे नाम है जिन्हें सीएम बनने के लिए सोशल मीडिया पर भी लगातार कैंपेन जारी। आम जनता की मांग में सीएम पद पर इन दोनों का नाम सामने आ रहा है। बाबा बालक नाथ के लिए एक पर #राजस्थान मांगे बालक नाथ तो वहीं किरोड़ी लाल मीणा के लिए #किरोड़ी को सीएम बनाओ काफी ट्रेंड कर रहा है। कहां जा रहा है कि राजस्थान के नए सीएम को लेकर आज फाइनल फैसला किया जाएगा।
बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे राजस्थान में दो बार सीएम की पदभार संभाल चुकी हैं। अब एक बार से सीएम बनने की इनकी अटकलें काफी तेज है। चुनाव के रिजल्ट घोषित होने के बाद वसुंधरा राजे के जयपुर स्थित आवास पर विधायकों के आने जाने का सिलसिला काफी जोरों पर है। माना जा रहा है कि विधायकों के समर्थन हासिल कर वसुंधरा राजे राजस्थान के कमान संभालने वाली है।
अलवर की तिजारा सीट से चुनाव लड़ चुके बाबा बालकनाथ आजकल सीएम पद की दावेजारी के लिए काफी चर्चाओं में चल रहे है। नाथ संप्रदाय के 8वें मुख्य महंत बालकनाथ को लोग योगी अदित्यनात की छवि समझ उनका समर्थन कर रहे है। हिंदुत्व के मुद्दों को सबसे उपर रखने वाला बाबा बालकनाथ को पार्टी द्वारा दिल्ली बुलाया गया है।
दोसा सिलचर सांसद बने किरोड़ी लाल मीणा का नाम भी कम रेस में आगे चल रहा है। किरोड़ी लाल मीणा जमीन से जुड़े नेता कहलाते हैं। राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ किरोड़ी लाल मीणा द्वारा प्रदेश में रहते हुए खूब धरने दिए गए। इनके संबंध भी बीजेपी के बाकि नेताओं से अच्छे रहे हैं। माना जाता है की हीरोइन लाल मीणा के सीएम बने के आसार हैं। किरोड़ी लाल मीणा स्पेशल डॉक्टर है और राजस्थान में बाबा की दूरी के नाम से खूब चर्चा में है।
राजस्थान के कम फेस को लेकर रिया कुमारी का नाम भी कहीं पीछे नहीं रहा। इसका एक बड़ा कारण यह है कि जयपुर के विद्याधर नगर सीट से चुनाव लड़ने वाली दिया कुमारी द्वारा बीजेपी कैंडीडेट्स में से सबसे बड़े अंतर से चुनाव को जीत गया है। उन्होंने यहां कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को 71हजार से भी अधिक फोटो से हराया है। जयपुर राजघराना से संबंधित राजकुमारी दिया कुमारी को सीएम की कुर्सी पर देखा जा सकता है।
ये भी पढ़े- Jio AirFiber: बवाल है JIO का ये प्लान, 401 कीमत और स्पीड 1GBPS