India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी इन दिनों चर्चे में हैं। इसी क्रम मे आज सचिन पायलट ने अपने व्यक्तिगत जीवन की जानकारी साझा किया है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान उन्होंने चौंका देने वाला खुलाशा किया है। सचिन पायलट ने खुद को तलाकशुदा बताया है।
बता दें कि टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से नामांकन भार्म भरने के दौरान सचिन पायलट ने जो एफिडेविट दिया। जिसमें पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने अपने हलफनामे में सारा पायलट का जिक्र किया था। लेकिन 2023 के हलफनामे में उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया है।
बता दें कि चुनावी हलफनामे में सचिन पायलट की संपत्ति पांच सालों में करीब दुगनी दिखाई गई है। साल 2018 के हलफनामे में सचिन ने अपनी संपत्ति 3.8 करोड़ बताई गई थी। जबकि 2023 में बढ़कर करीब 7.5 करोड़ हो गई है। बता दें कि अगले महीने Rajasthan Election 2023 है। वहीं इसका रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़े- WhatsApp Group Calling: वॉट्सऐप का नया शानदार फिचर! जानें कैसे है आपके लिए फायदेमंद