India News (इंडिया न्यूज़), Vibrant Gujarat Global Summit 2024: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 आज 10 जनवरी को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी ने दावा किया कि भारत का बैंकिंग सिस्टम दुनिया के सबसे मजबूत बैंकिंग सिस्टम में से एक है।
गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम सभी वैश्विक परिस्थितियों से अवगत हैं..इसके पीछे एक बड़ा कारण पिछले 10 वर्षों में संरचनात्मक सुधारों पर हमारा ध्यान केंद्रित करना है। इन सुधारों ने भारत की अर्थव्यवस्था की क्षमता, योग्यता और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाया है…” पीएम मोदी ने आगे कहा, भारत का बैंकिंग सिस्टम दुनियां के सबसे मजबूत बैंकिंग सिस्टम में से एक है। इस बीच PM मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित करने का लक्ष्य की बात भी कही।
#WATCH | At the Vibrant Gujarat Global Summit 2024 in Gandhinagar, PM Narendra Modi says, "We are all aware of the global circumstances. So, in times like these, if the Indian economy is displaying such resistance, if the growth in India is showing such momentum, a big reason… pic.twitter.com/R7MpfO8RYD
— ANI (@ANI) January 10, 2024
10 से 12 जनवरी के बीच होने वाले वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का विषय ‘गेटवे टू फ्युचर(भविष्य का प्रवेश द्वार)’ है। इस शिखर सम्मेलन में 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन भाग ले रहे हैं, जिसमें कई देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सीईओ सहित विश्व नेताओं का एक प्रमुख समूह शामिल है।
ये भी पढ़ें- Babulal Kharadi: खूब बच्चे पैदा करो, मकान PM मोदी देंगे, कैबिनेट मंत्री का बयान वायरल
Vibrant Gujarat: PM मोदी के सामने मुकेश अंबानी ने किया धीरूभाई…