Categories: देश

Uttarkashi Tunnel Rescue: कैसे कटे 17 दिन? PM मोदी को फोन पर मजदूरों ने बताया अंदर का हाल

India News (इंडिया न्यूज), Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों का 17 दिनों सफल रेस्क्यू हो चुका है। सभी मजदूरों को कल(मंगलवार) को सुरक्षित बाहर आए। सभी श्रमिकों को बचानें के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। टनल से बाहर आए सभी मजदूरों को बाहर ले जाया गया, जहां सभी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

पीएम मोदी ने मजदूरों को दी बधाई

मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होने के बाद पीएम मोदी ने उनसे बातचीत कर सभी मजदूरों की तारीफ की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सभी के ऊपर बाबा केदारनाथ की कृपा रही। बातचीत के दौरान मजदूरों ने पीएम मोदी को बताया कि कैसे उन्होंने अपने 17 दिन गुजारे। प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान जो मजदूरों ने भारत माता की जय किनारे लगाए तो पीएम मोदी ने कहा कि ये आप सभी का उत्साह है।

क्या हुई बातचीत?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं आपके सभी साथियों को बधाई देता हूं की सब सुरक्षित निकल गए, बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ की कृपा रही। अगर कुछ गलत हो जाता तो पता नहीं कैसे संभालते? आप लोगों ने हौसला बनाया रखा।’

प्रधानमंत्री से बातचीत करते हुए अहमद नाम के मजदूर ने कहा, ’18 दिन तक हम फंसे रहे। लेकिन हमें कभी घबराहट नहीं हुई। टनल ढाई किलोमीटर तक था। हम सबका शुक्रिया करेंगे, उत्तराखंड सरकार का और धामी साहब ने हमे गले लगाया। हम लोग टहलते थे। केवल खाते थे और तो कुछ नहीं करते थे। पीएम मोदी ने कहा, ‘जनरल वीके सिंह वहां रहे और उनकी सोल्जर की ट्रेनिंग काम आई। यहां मैंने सुना आप लोगो में से कोई योगा भी जनता था।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘गब्बर सिंह जय हिन्द, नमस्कार मैं तुम्हें बहुत बधाई देता हूं। आप लोगों ने जो लीडरशिप दिखाई और सबको संभाला। जिस पर गब्बर सिंह ने कहा, ‘आप लोगों ने हमारा हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री धामी साहब ने समय-समय पर बात की हमसे और बाबा बोकनाथ की कृपा बनाई रखी आप तो दूसरी कंट्री से लोगो को निकाल ले आते हैं हम तो हमारे घर में थे।

 परिवार के हौसले की पीएम ने की सराहना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आंसू आना दुःखी होना प्राकृतिक है। लेकिन आपके परिवार ने हौसला बनाया रखा। पीएम मोदी से मिर्जापुर के रहने वाले अखिलेश ने बात करते हुए कहा, ‘मैं यूपी मिर्ज़ापुर से हूं। इसपर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं भी यूपी से हूं। अखिलेश ने पीएम मोदी से बात करते हुए कहा, ‘मैं सबको तहे दिल से शुक्रिया करता हूं। बाहर भी सब लोग थे, जिन्होंने साथ दिया है। वहीं बिहार के छपरा जिले के रहने वाले सोनू कुमार ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तरफ से जो सहायता प्रदान की गई, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

पूरे देश को चीता हुई- पीएम

प्रधानमंत्री ने मजदूरों से कहा आगे कहा कि, ‘ये बहुत चिंता का समय था पूरे देश को चीता हुई। सभी को शुभकामनाएं। मैं आपका समय नहीं लेना चाहता। लेकिन डॉ. से बात हुई तो उन्होंने बताया कि सब ठीक है तो मैं अपने आप को रोक नहीं पाया और सोचा की आप लोगों से बात कर लूं।

Read More:

SHARE
Rahul Singh Rathore

Recent Posts

Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…

3 months ago

Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…

3 months ago

Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…

3 months ago

Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…

3 months ago

Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…

3 months ago