Tuesday, July 2, 2024
HomeNationalकोरोना के बढ़ते संक्रमण ने बढ़ाई राजस्थान सरकार की चिंता

कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने बढ़ाई राजस्थान सरकार की चिंता

- Advertisement -

जयपुर: (havoc of corona) देश में वापस लौटा कोरोना का कहर लोगों को ड़राने लगा है। राजस्थान में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिकित्सा विभाग की चिंता फिर बढ़ा दी है। प्रदेश में रविवार 26 मार्च को 46 कोरोना के मामले सामने आए है। जो इस साल में अब तक सबसे ज्यादा है। प्रदेश में कुल कोरोना के 207 मरीज है। जिनका उपचार चल रहा है।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार यानी 26 मार्च को 1711 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें उदयपुर में 2, सिरोही में 7, राजसमंद में 13, नागौर में 2, जोधपुर में 1, जयपुर में 6, बीकानेर में 4, भीलवाड़ा में 3, बारां में 2, अलवर में 1, अजमेर में 5 केस मिले है। वहीं 31 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आया 

आपको बता दें कि केरल व अन्य कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहें है। राजस्थान में मार्च में लगातार कोरोना के केस बढ़े है। ऐसे में चिकित्सा विभाग कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट मोड पर आ गया है। चिकित्सा विभाग की ओर से सभी अस्पतालों में तैयारियों को लेकर मॉनिटरिंग की जा रहीं है।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular