Sunday, June 30, 2024
Homeखाना खजानाइस गर्मी पेश है लीची और अदरक से बनी ड्रिंक्स, देखें विधि

इस गर्मी पेश है लीची और अदरक से बनी ड्रिंक्स, देखें विधि

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़: (Litchi Ginger Shikanji Recipe) गर्मियों के मौसम की शुरूआत हो गई हैं। भीषण गर्मी में अपने आप को हाइड्रेट करने के लिए तरह-तरह के ड्रिंक्स पीते है।

अब ऐसे में लीची और अदरक से बनी ठंडक पहुंचाने वाली ये रेसिपी आपके मन को तरोताजा कर देगी। तो यहां जानिए 2 लोगों के लिए लीची और अदरक की शिकंजी बनाने का तरीका।

ड्रिंक्स के लिए सामग्री

  • 8 ताज़ी लीची (बीज निकाली हुई), छिली हुई
  • 3 ताजा अदरक के टुकड़े
  • 4 चम्मच ताजा तुलसी के पत्ते (सजाने के लिए)
  • 4 चम्मच ताजा तुलसी के पत्ते, कटे हुए
  • 50 ml गुड़ की चाशनी
  • 500 ml ठंडा पीने का पानी
  • 3 बर्फ के टुकड़े

ड्रिंक्स की विधि

  • ब्लेंडर की मदद से लीची, तुलसी के पत्ते, गुड़ की चाशनी और ठंडे पानी को मिलाएं।
  • अदरक के टुकड़ों को थोड़ा सा क्रश कर लें और इसे ड्रिंक में डालें।
    इसे एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
  • इसके बाद ग्लास में 3 आइस क्यूब डालें और कटी हुई थाई बेसिल की पत्तियों से गार्निश करें। यह अब परोसने के लिए तैयार है।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular