India News ( इंडिया न्यूज ) Winter Cleaning Tips: पानी गर्म करने वाला हीटर लंबे समय के बाद अपनी चमक को खो देता है। ऐसा ये इसेक लगातार यूज की वजह से होता है। ऐसे में अक्सर पानी गर्म करने के वक्त बाल्टी की तली जमा देखने के लिए मिलती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है ते आप आसानी से इससे छुटकारा पा सकते हैं। निचे दिए गए क्लीनिंग टिप्स से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।
नमक और नींबू को किसी भी चीज की क्लीनिंग के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है। अगर आप इसमें चुना मिले देंगे तो इसकी क्षमता कई गुणा ज्यादा बढ़ जाएगी। इससे पानी गर्म करने वाले रॉड को क्लीन करने के लिए पहले नमक और चुना का लेप बनाकर रॉड पर लगाकर 4 मिनट छोड़ दें। फिर बाद में निंबू से रगड़कर साफ कर लें।
इससे भी आप आसानी से पानी गर्म करने वाले हीटर को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले पानी में 2 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड को मिलाना होगा, फिर उसे गुनगुना कर लें। फिर उस पानी में रॉड हीटर को डालकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें। अपनी संतुष्टी के लिए इसे आप ब्रश से भी घिसकर साफ कर सकते हैं।
ALSO READ : Royal Enfield Reown : अब कम खर्च में आप भी ला सकेंगे Royal Enfield, बस करना होगा ये काम