Tuesday, July 2, 2024
Homeकाम की बातविद्युत वितरण निगम लिमिटेड 562 करोड़ का फ्यूल सरचार्ज के नाम पर...

विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 562 करोड़ का फ्यूल सरचार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूलेगी

- Advertisement -

जयपुर: (Vidyut Utpadan Nigam Limited) राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड यानी RVUNL ने कोयला खरीद के नाम पर एक बार फिर फ्यूच सरचार्ज का भार बिजली उपभोक्ताओं पर डाल दिया है। राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन यानी आरईआरसी से मिली मंजूरी का हवाला दिया गया है। अप्रैल 2023 में जारी होने वाले बिजली बिलों में 31 पैसे प्रति यूनिट राशि फ्यूल सरचार्ज के नाम पर वसूली होगी। इसमें 12 पैसे प्रति यूनिट पहले से चली आ रही वसूली है, जबकि 19 पैसे प्रति यूनिट का नया भार जोड़ा गया है।

फ्यूल सरचार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली

आपको बता दें कि तीनों डिस्कॉम कंपनियां जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड यानी JVVNL, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड यानी AVVNL और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड यानी JDVVNL करीब 562 करोड़ रुपये फ्यूल सरचार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली करेंगी।

कृषि, 100 यूनिट तक फ्री बिजली वाले उपभोक्ता शामिल 

बता दें कि प्रति उपभोक्ता बिजली बिल में 150 से 600 रुपये तक का अतिरिक्त भार इससे आएगा। डिस्कॉम्स ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें कृषि और 100 यूनिट तक फ्री बिजली वाले उपभोक्ता शामिल हैं, जिन्हें सरकार सब्सिडी दे रही है। मौजूदा कांग्रेस सरकार में फ्यूल सरचार्ज के रूप में अब तक बिल में औसतन 35 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त भार आ चुका है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular