Tuesday, July 2, 2024
Homeकाम की बातजयपुर से श्रीगंगानगर तक चलेगी ट्रेन, 12 मई से शुरू होंगी योजना

जयपुर से श्रीगंगानगर तक चलेगी ट्रेन, 12 मई से शुरू होंगी योजना

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Jaipur: जयपुर से श्रीगंगानगर तक आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जयपुर से सादुलपुर के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन को अब गंगानगर तक चलाया जाएगा। ये ट्रेन अब सप्ताह में 5 दिन के बजाए सात दिन चलेगी। इससे गंगानगर और हनुमानगढ़ समेत दूसरे शहरों में आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।

इन स्टेशनों पर भी रूकेगी ट्रेन

बता दें, इस रूट पर संचालन के दौरान ट्रेन जयपुर से सादुलपुर के बीच जिन स्टेशनों पर रूकती है वहां तो रूकेगी ही। लेकिन सादुलपुर से आगे गंगानगर तक ये गाड़ी सादुलशहर, धौलीपाल, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, टिब्बी, एलनाबाद, नोहर, गोगामेढ़ी, भादरा, अनुपसर, सिद्धमुख स्टेशनों पर भी रूकेगी।

रेलवे ने जारी किए नए शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी किए नए शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 09705 जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 12 मई से 30 जून तक हर रोज जयपुर से दोपहर 1.05 बजे रवाना होकर शाम 6.40 बजे सादुलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यहां से ये ट्रेन शाम 7.10 बजे चलेगी और रात 12.45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी दौरना वापसी में गाड़ी संख्या 09706, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल गाड़ी 12 मई से 30 जून तक हर रोज श्रीगंगानगर से रात 11.45 बजे जयपुर के लिए चलेगी और अगले दिन सुबह 11.50 बजे जयपुर पहुंचेगी।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular