Sunday, July 7, 2024
Homeकाम की बात23 मई को खाटू श्याम के बंद हो जाएंगे कपाट, जानें कब...

23 मई को खाटू श्याम के बंद हो जाएंगे कपाट, जानें कब होंगे दर्शन

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़ )Khatu Shyam Temple Darshan Closed: राजस्थान का फेमस मंदिर बाबा श्याम दरबार खाटू श्याम साढ़े 18 घंटे के लिए बंद रहेगा। ऐसे में श्याम भक्त कुछ समय के लिए दर्शन, पूजा, अर्चन नहीं कर पाएंगे। इस दौरान बाबा श्याम का तिलक और विशेष सेवा पूजा और अर्चना की जाएगी। विशेष पर्वों, आयोजनों और अमावस्या के बाद बाबा श्याम का तिलक और श्रृंगार किया जाता है।

इस दिन खुलेगा कपाट

आपको बता दें कि 23 मई की रात 10:30 बजे से ही मंदिर को दर्शनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। जो अगले दिन 24 मई को शाम 5 बजे खोला जाएगा। इसके साथ सीकर में रींगस से खाटू तक 17 किलोमीटर का पैदल डेडिकेटेड मार्ग भी बनाया जा रहा है। इससे भक्तों को खूब सुविधा होने जा रही है।

मंदिर के कपाट बंद करने की तैयारी

बता दें कि बाबा श्याम का तिलक और श्रृंगार विशेष पर्व, आयोजन और अमावस्या के बाद किया जाता है। वहीं, सीकर के खाटू श्याम मंदिर में हर महीने लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। अब यहां श्रद्धालुओं के लिए रींगस से खाटू तक 17 किमी समर्पित पैदल मार्ग भी बनाया जा रहा है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular