Tuesday, July 2, 2024
Homeकाम की बातSikar: खाटूश्यामजी सहित आसपास के कई गांवों में एक पागल कुत्ते...

Sikar: खाटूश्यामजी सहित आसपास के कई गांवों में एक पागल कुत्ते का खौफ, डर से घर में बंद हुए ग्रामीण,

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Sikar: राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध आस्था धाम खाटूश्यामजी सहित आसपास के कई गांवों में एक पागल कुत्ते की दहशत के चलते ग्रामीण सदमें में हैं। पागल कुत्ते ने आधा दर्जन के करीब लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इनमें अधिकतर बच्चे हैं। खाटूश्यामजी सहित आसपास के कई गांव में पागल कुत्ते का डर अब इतना ज्यादा हो चुका है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं।

सीकर के कई गांव में पागल कुत्ते की दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह कुत्ता सीधे मुंह पर वार करता है। कई लोगों का उसने नाक और गाल बुरी तरह से नोंचकर जख्मि कर डाला है। खाटूश्यामजी और आसपास के कई गांव के लोगों ने पागल कुत्ते की दहशत से अपने बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है। उन्होंने प्रशासन से पागल कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular