Sunday, July 7, 2024
Homeकाम की बातGold Price: सोने की कीमत पर सिर से हुई बढ़ोतरी, जानिए अब...

Gold Price: सोने की कीमत पर सिर से हुई बढ़ोतरी, जानिए अब कितना है रेट

- Advertisement -

Gold Price: सोना खरीदने वालों की मुश्किलें फिर से बढ़ रही है। एक बार फिर सोना 61 हजार के पार पहुंच गया है। शादियों के सीजन में सोना महंगा होने से शहरी और ग्रामीण मांग में भी नरमी आई है। बीते कुछ दिनों के ट्रेंड को देखे तो सोने के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। वैश्विक स्तर पर भी सोने के दाम में भी उछाल आ रहा है। कुछ माह पहले तक सोने के दाम लगातार स्थिर चल रहे थे, लेकिन फिर अचानक आई तेजी के बाद गुरवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़कर 61,000 रुपए के पार चले गए। वहीं, चांदी 500 रुपए चढ़कर एक बार फिर 72,000 रुपए प्रति किलोग्राम के पार चली गई।

सर्राफा बाजार में क्या चल रहे हैं सोने-चांदी के लेटेस्ट हाजिर दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 480 रुपये की तेजी के साथ 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 2,150 रुपये के उछाल के साथ 66,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular