Tuesday, July 2, 2024
Homeकाम की बातRAS Recruitment Exam: 2 महीने बाद हो सकता है आरएएस भर्ती का...

RAS Recruitment Exam: 2 महीने बाद हो सकता है आरएएस भर्ती का एग्जाम, आखिरी दिन है आज

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), RAS Recruitment Exam, राजस्थान: राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा  निकाली गई राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं, संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 भर्ती के ऑनलाइन  माध्यम से सप्लाई की  प्रक्रिया जारी है। खबर एजेंसी की माने तो  कैंडिडेट के पास केवल  31 जुलाई यानि केवल आज तक का आवेदन करने के लिए वक्त है। आपको बता दें कि कुल 905 (राज्य सेवाएं – 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं -481) पदों के लिए वेकेंसी निकली हैं। इसके लिए आरपीएससी ने सिलेबस पहले ही अपलोड कर दिया है।

उम्र सीमा

इसके लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। कार्मिक (क-2) विभाग की अधिसूचना 23 सितम्बर 2022 के अनुसार जो व्यक्ति 31 दिसम्बर 2020 को आयु सीमा के अंदर था, उसे दिनांक 31 दिसम्बर 2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जाएगा। परीक्षा सितम्बर या अक्टूबर, 2023 में होने की संभावना जताई जा रही है।

 परीक्षा शुल्क

सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक को आवेदन शुल्क   600 रुपए देने होंगे। वहीं राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए के लिए आवेदन शुल्क में थोड़ी छूट देते हुए 400 रुपए रखा गया है।
अप्लाई करने की प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया

  • अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा।
  • उम्मीदवार को सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का विकल्प चुनना होगा वहां उन्हे वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
  • पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करने के लिए अभ्यर्थी को खुद से संबंधित जरूरी जानकारी जैसे नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ डिटेल और डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद लॉगिन कर सिटीजन ऐप में रिक्रूटमेंट को चुनकर, OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे
  •  ध्यान रखें कि  वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में अपना नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा की डिटेल और आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आईडी की जानकारी में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर पाएंगे. इसलिए सोच समझ कर जानकारी भरें।
  • OTR करने से पहले आधार / जन आधार / SSO प्रोफाइल में दी गई  शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानी से मिलान कर लें। अगर  इसमें कोई अंतर है तो सही करने के बाद ही OTR रजिस्टर करें।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular