Sunday, June 16, 2024
Homeकाम की बातRailway Schedule Released: जयपुर-हैदराबाद वीकली एक्सप्रेस का विस्तार हुआ हिसार, रेलवे ने...

Railway Schedule Released: जयपुर-हैदराबाद वीकली एक्सप्रेस का विस्तार हुआ हिसार, रेलवे ने जारी किया नया शेड्यूल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Railway Schedule Released: सीकर जिले के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद वीकली एक्सप्रेस का विस्तार अब हिसार तक कर दिया है। 26 सितंबर से आज इस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित भाजपा के कई पदाधिकारी ने आज ट्रेन का स्वागत किया। तो आइएं जानते है कि सीकर ट्रेन का रास्ते में कितना बदलाव किया गया है। सीकर ट्रेन 26 सितंबर से हर मंगलवार हिसार से सुबह 7:15 बजे रवाना होकर सीकर के रास्ते जयपुर स्टेशन पर दोपहर 3:05 पर पहुंचेगी। जहां 25 मिनट के ठहराव के बाद हर गुरुवार को सुबह 7:30 बजे हैदराबाद स्टेशन पहुंचेगी। अगर इस ट्रेन के वापसी रास्ते की बात की जाए तो, यह ट्रेन हैदराबाद 30 सितंबर से हर शनिवार को दोपहर 3:10 बजे रवाना होने के बाद सोमवार को सुबह 5:25 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी।

रेलवे का शेड्यूल जारी

यह ट्रेन जयपुर स्टेशन पर 25 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन दोपहर 1बजे हिसार पहुंचेगी। जल्द ही रेलवे इसका शेड्यूल जारी करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि ट्रेन जयपुर से हिसार के बीच रींगस, सीकर,नवलगढ़,झुंझुनू चिड़ावा,लोहारू,सादुलपुर और सिवानी स्टेशन पर रुकेगी। हिसार से जयपुर के बीच यह ट्रेन हिसार से सुबह 7:15 बजे रवाना होने के बाद 7:40 पर सिवानी पहुंचेगी जहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 7:42 पर रवाना होकर 8:30 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 8:55 पर रवाना होकर 10:33 पर लोहारू पहुंचेगी जहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 10:35 पर रवाना होकर 11:00 बजे चिड़ावा पहुंचेगी। यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 11:02 पर रवाना होकर 11:23 पर झुंझुनू पहुंचेगी। जहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 11:25 पर रवाना होकर 11:53 पर नवलगढ़ पहुंचेगी। यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 11:55 पर रवाना होकर 12:40 पर सीकर पहुंचेगी।

5 मिनट के ठहराव के बाद जयपुर रवाना

यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 12:45 पर रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे रींगस पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 1:35 पर जयपुर के लिए रवाना होकर 3:05 पर जयपुर पहुंचेगी और यहां 25 मिनट के ठहराव के बाद दोपहर 3:30 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होगी। जबकि जयपुर से हिसार के बीच यह ट्रेन सुबह 5:50 पर जयपुर से रवाना होगी जो 6: 41 मिनट पर रींगस पहुंचेगी। यहां 4 मिनट के ठहराव के बाद 6:45 पर रवाना होकर 7:55 पर सीकर पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 8:00 बजे रवाना होकर 8: 23 पर नवलगढ़ पहुंचेगी और वहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 8:25 पर रवाना होकर 8:55 पर झुंझुनू पहुंचेगी जहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 8:57 पर रवाना होकर 9:28 पर चिड़ावा पहुंचेगी। यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 9:30 रवाना होकर 10:25 पर लोहारू पहुंचेगी। यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 10:27 पर रवाना होकर 11:10 पर सादुलपुर पहुंचेगी। यहां 25 मिनट के ठहराव के बाद 12:10 पर सिवानी पहुंचेगी। यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर 1:00 बजे हिसार पहुंचेगी।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular