Sunday, July 7, 2024
Homeकाम की बातराइट टो हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर पुलिस ने...

राइट टो हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जाने क्या है कानून

- Advertisement -

जयपुर: (Right to Health Bill) राजस्थान की राजधानी जयपुर में राइट टो हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। सबसे पहले जान लेते हैं कि यह राइट टो हेल्थ बिल क्या है और यह क्यों हो रहा है। दर्शन राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश के 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य का कानूनी अधिकार देने की घोषणा की है

जाने क्या है राइट टो हेल्थ कानून 

राइट टो हेल्थ एक ऐसा कानून है जो ना सिर्फ स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही तय करने का काम करता है बल्कि यह लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा भी मुहैया कराता है पूरे राजस्थान के निजी अस्पताल सरकारी विधेयक के कुछ प्रावधानों को लेकर अपने खिलाफ बताते हुए विरोध पर उतर आए है। इसी के विरोध में आज कुछ डॉक्टर पूरे जयपुर में प्रदर्शन कर रहे थे। बता दें कि यह प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा ।

बिल को पिछले विधानसभा क्षेत्र में भी पेश किया गया था

खास बात यह है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार जनता को उपचार का अधिकार देने के लिए बिल लागू करने जा रही है हालांकि इस बिल को पिछले विधानसभा क्षेत्र में भी पेश किया गया था लेकिन विरोध के कारण गहलोत सरकार ने इसे टाल दिया था एक बार फिर सरकार ने अस बिल को पास करने का मन बना चुकी है इस बिल के लागू होते ही मरीजों को स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन जाएगा। जहां मरीजों का मुक्त इलाज होगा।

डॉक्टरों ने रायपुर हेल्थ राइट टू के बिल की संज्ञा दी है

प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टरों ने रायपुर हेल्थ बिल्कुल राइट टू के बिल की संज्ञा दी है साथ ही साथ इसे निजी अस्पतालों को बर्बाद करने का आरोप लगाया है इस बिल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने उन्होंने जनहित कदम करार दिया है उन्होंने आगे कहा है कि बड़े अस्पताल स्पेल को लेकर नखरे दिखा रहे हैं पैसे कमाने की सोच से इन्हें बाहर आना चाहिए हेल्थ सेक्टर सेवा का काम है

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular