Tuesday, July 2, 2024
Homeकाम की बातबोरिंग से लगातार निकल रहा पानी के साथ तैलीय पदार्थ, जांच जारी

बोरिंग से लगातार निकल रहा पानी के साथ तैलीय पदार्थ, जांच जारी

- Advertisement -

बारां: (Oily material with water coming out of boring) बारां जिले के अंता के समीप रायपुरिया गांव में बोरिंग से तेल जैसा तरल पदार्थ निकलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसको लेकर ग्रामीण अलग-अलग तरह की चर्चा करने लगे हैं। कुछ लोग तरल तैलीय पदार्थ को डीजल जैसा भी बता रहे हैं। तो वही, मोहम्मद नोशाद निवासी रायपुरिया के घर में लगी बोरिंग में दो दिन से लगातार निकल रहे तरल तैलीय पदार्थ से गांव वासी अचंभित हैं।

जांच के बाद पता चलेगा कि यह क्या पदार्थ है

स्थानीय निवासी राजेन्द्र सिंह नागदा ने बताया कि इस बोरिंग में दो दिन से लगातार तरल तेल जैसा पदार्थ निकल रहा है, जिसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग मान रहे हैं कि कहीं कोई तेल लाइन का रिसाव तो नहीं है, जिसका कुछ अंश यहां पानी के साथ बहकर बाहर आ रहा है। ये पदार्थ क्या है इसका किसी को अभी तक कुछ पता नहीं है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा की यह क्या पदार्थ निकल रहा है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular