Sunday, July 7, 2024
Homeकाम की बातJaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी कर रहे ये IAS...

Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी कर रहे ये IAS और IPS, मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश के अफसर भी जुटे

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़)Jaipur,जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बहुत ही कम समय बचा है। ऐसे में मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, पूर्व सांसद और राजनेताओं के अलावा दर्जनभर से ज्यादा ब्यूरोक्रेट्स भी टिकट की आस लगाकर चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। चुनाव से पहले सभी पार्टी सक्रिय है लेकिन बीजेपी और कांग्रेस में इन दिनों आमने-सामने की टक्कर है।

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में टिकट दावेदारी के लिए ब्यूरोक्रेट्स ने लॉबिंग करना और टिकट दिलाने में सक्षम कद्दावर और बड़े चेहरे वाले नेताओं के यहां हाजिरी लगाना तेज कर दिया है। पार्टी संगठन में बायोडेटा देने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। तमाम सियासी समीकरण और जीत के दावे इन बायोडेटा में पेश किए जा रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में दावेदारी कर रहे ये IPS

महेंद्र चौधरी, पूर्व आईपीएस, बाड़मेर सीट
विजेंद्र सिंह झाला, पूर्व ट्रैफिक एसपी, बिलाड़ा सीट
अनिल गोठवाल, पूर्व आईपीएस, चाकसू सीट
सतवीर सिंह, पूर्व आईपीएस, अलवर सीट
हरिप्रसाद शर्मा, पूर्व आईपीएस और कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष, फुलेरा सीट
मदन लाल मेघवाल, पूर्व आईपीएस, बीकानेर से

टिकट की दावेदार IAS

निरंजन आर्य, पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान, सोजत सीट
चंद्रमोहन मीणा पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव, बस्सी सीट
लालचंद असवाल, आईएएस, टोंक या दौसा सीट
अशफाक हुसैन, आईएएस, झुंझुनू सीट
हनुमान सिंह भाटी, पूर्व संभागीय आयुक्त, पुष्कर सीट
केसी वर्मा, पूर्व जयपुर संभागीय आयुक्त, निवाई सीट
ओमप्रकाश सैनी, पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव, भरतपुर या अलवर सीट

मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश के अफसर भी राज्य के चुनाव में जुटे

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे गोपाललाल मीणा इस बार जयपुर के जमवारामगढ़ से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। गोपाललाल मीणा ने योगी सरकार में पांच साल डीजीपी रहकर 200 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। वह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में जाने जाते हैं। 36 साल का इनका बेदाग कैरियर रहा है। गोपाललाल मीणा ने बनारस में जबरदस्त काम किया था, इनका गांव राजस्थान में चिताणु कलां है। जहां पर वह छुट्टियों में आते रहे हैं। इनकी पत्नी सोनिया गांव की निर्विरोध सरपंच हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश के डीजी होमगार्ड पवन कुमार जैन धौलपुर के राजाखेड़ा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनका कहना यह है कि मेरा परिवार 25 साल से क्षेत्र में जनता की सेवा में जुटा है और अभी केवल तीन महीने का कार्यकाल बाकी बचा है। कार्यकाल के बाद क्षेत्र में चुनाव लड़ने की इच्छा है।

ये 4 विधायक हैं रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स

हरीश चंद्र मीणा, पूर्व डीजीपी, देवली-उनियारा सीट
जेपी चंदेलिया, पूर्व संभागीय आयुक्त, पिलानी सीट
लक्ष्मण मीणा, पूर्व आईपीएस, बस्सी सीट
ओम प्रकाश हुड़ला, पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर, महवा सीट

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular