Sunday, July 7, 2024
Homeकाम की बातJaipur: जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर को CM गहलोत की सौगात, ...

Jaipur: जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर को CM गहलोत की सौगात, 3डी सिटी बनाने के लिए 109.75 करोड़ रुपये की मंजूरी

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज), Jaipur: गहलोत सरकार के द्वारा शहरों के विकास के लिए प्रदेश के जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर शहरों के जीआईएस आधारित 3डी सिटी मॉडल विकसित किए जाएंगे। जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर शहरो को जीआईएस आधारित 3डी सिटी और राजधरा सैटेलाइट इमेजरी रिपोजिटरी परियोजनाओं के तहत सीएम अशोक गहलोत ने 106.46 करोड़ रुपये के प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है।

मास्टर प्लान में जमींन का उपयोग करना

इससे शहरों के मास्टर प्लान में जमींन का उपयोग करना, नई कॉलोनियों के निर्माण, विस्तार, ड्रेनेज प्लान, नई सड़कों, फ्लाईओवर समेत कई कामो को जमींन पर लाने, परिवहन योजना, भूमि नियोजन, नगर नियोजन आदि के प्रभावी आकलन, सिमुलेषन एवं योजना बनाने में सरलता होगी।

सैटेलाइट इमेजरी की राजधरा प्लेटफॉर्म पर रिपोजिटरी भी स्थापित की जाएगी

शहर का वर्चुअल टूर विकसित 3डी मॉडल का ऑगमेंटेड रियलिटी या वर्चुअल रियलिटी द्वारा किया जायेगा। राजस्थान की अलग अलग समय की सैटेलाइट इमेजरी की राजधरा प्लेटफॉर्म पर रिपोजिटरी भी स्थापित की जाएगी। अलग अलग विभागों की आवश्यकता के अनुसार लेंड यूज लैंड कॅवर, जलाशयों/जल स्रोतों, शहरों के विकास एवं फैलाव, वन क्षेत्रों में परिवर्तन, फसल उपज अनुमान आदि कामो में सरलता होगी।

ALSO READ: 30 मई को PM मोदी के 9 साल पूरे, बीजेपी करेगी जनकल्याणकारी कार्यक्रम

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular