Sunday, July 7, 2024
Homeकाम की बातHanumangarh: नकली दूध बनाने का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पाउडर व केमिकल...

Hanumangarh: नकली दूध बनाने का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पाउडर व केमिकल जब्त

- Advertisement -

 Hanumangarh: हनुमानगढ़ जिले के जसाना में जिला पुलिस कप्तान की स्पेशल टीम ने नकली दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से कई तरह के केमिकल व तैयार नकली दूध भी बरामद किया गया है।

नकली दूध बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा

गांव जसाना में उक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए गांव के चौगान में संचालित नकली दूध बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा। मौके से 150 लीटर केमिकल, 200 लीटर तैयार किया हुआ दूध, 65 लीटर के करीब शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला लाहन व 3 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया।

लोकल पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया

मौके पर ही रसद विभाग के अधिकारियों द्वारा कथित नकली दूध के सैंपल भरकर उसे नष्ट किया गया। इस संबंध में गांव जसाना निवासी राजपाल उर्फ राजकुमार सहारन को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें, कि डीएसटी को लंबे समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि क्षेत्र में नकली दूध बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। इसी पर कार्रवाई करते हुए इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई से लोकल पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर लोकल पुलिस आंख मूंदकर इस गोरखधंधे को कैसे चलने दे रही थी।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular