Tuesday, July 2, 2024
Homeकाम की बातGoogle Maps Location: गूगल अब बंद करने जा रहा अपनी ये सर्विस,...

Google Maps Location: गूगल अब बंद करने जा रहा अपनी ये सर्विस, पुलिस को भी नहीं मिल सकेगा किसी का लोकेशन

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) Google Maps Location: हम कहीं भी जाते हैं या कहीं से भी आते हैं इन सब की जानकरी गूगल के पास रहती है। जब भी हम गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी डिटेल कंपनी के पास चली जाती है। इसी वजह से सुरक्षा एजेंसी और पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लोगों की लोकेशन मांगी जाती है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस सिस्टम से परेशान हो चुकी है और उनके द्वारा एक बड़ा कदम उठाने की तैायारी की जा रही है।

यूजर्स अपनी लोकेशन हिस्ट्री कर पाएंगे कंट्रोल

गूगल ने यूजर को जानकारी देते हुए बताया है कि लोकेशन हिस्ट्री उनके ही मोबाइल में सेव रहेगी। यूजर खुद ही अपनी लोकेशन हिस्ट्री को कंट्रोल कर पाएंगे और अपनी हिस्ट्री को डेलेट कर सकेंगे।

पुलिस को नही मिल सकेगी लोकेशन की डिटेल

लोकेशन की हिस्ट्री अगर यूजर्स के मोबाइल में सेव होगी तो पुलिस को गूगल लोकेशन की जानकारी नही मिल पाएगी। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में पुलिस मामूली सी घटना में भी गूगल से लोकेशन की जानकारी लेती है। साथ ही इसमें उन लोगों की लोकेशन भी मांगी जाती है जिनका क्राइम ले कोई भी संबंध नही होता।

Also Read: Electric Vehicle: न चाबी की जरूरत, न DL की, सिर्फ इतने में मिलेगा यह कमाल का इलेक्ट्रिक स्कूटर

Also Read: Death by drowning: यूरोप जा रही नाव में बड़ा हादसा, 61 लोगों की हुई मौत

Also Read: IPL Auction: इन खिलाड़ियों को मिल सकती है मोटी रकम, करोड़ों रूपये बहाने को तैयार टीमें

 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular