Tuesday, July 2, 2024
Homeकाम की बातबैरोजगारो के लिए चुनाव से पहले गहलोत सरकार का तोहफा, अस्पताल में...

बैरोजगारो के लिए चुनाव से पहले गहलोत सरकार का तोहफा, अस्पताल में नए पदों के दी प्रस्ताव को मंजूरी

- Advertisement -

जोधपुर: (Government Job) राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे ही नौकरियों और नियुक्तियों का दौर भी शुरू हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मथुरा दास माथुर अस्पताल में 20 नए पदों के बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक मथुरा दास माथुर अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में सहायक आचार्य कार्डियोलॉजी के 3, सीनियर रेजिडेंट के 2 और जूनियर रेजिडेंट के 4 पद निर्धारित किए गए हैं।

बढ़ते कार्यभार को देखते हुए नए पदों पर भरती

इसके अलावा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का 1, नर्सिंग ऑफिसर के 4, ई.सी.जी. टेक्नीशियन के 2, ईसीएचओ लैब टेक्नीशियन तथा कनिष्ठ सहायक के 1-1 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 2 पद सहित कुल 20 पदों का सृजन किया जाएगा। जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मथुरा दास माथुर अस्पताल में बढ़ते कार्यभार को देखते हुए नए पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे अब आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। चिकित्सकों एवं स्टाफ पर कार्यभार कम होगा, जिससे विभागीय कार्य नियमित एवं बेहतर ढंग से किए जा सकेंगे।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular