India News (इंडिया न्यूज), CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकीं हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि किसान आंदोलन के चलते कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। जिसके बाद CBSE सख्त रुख अपनाते हुए इसको फेक बताया है।
बोर्ड ने वायरल पत्र को फर्जी और भ्रामक करार देते हुए इन अफवाहों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है। मनगढ़ंत पत्र ने छात्रों और अभिभावकों के बीच अनावश्यक घबराहट पैदा कर दी थी, जिसके कारण CBSE को हस्तक्षेप करना पड़ा और रिकॉर्ड सही करने पड़े। CBSE की ओर से कहा गया है प्रचलन में निम्नलिखित पत्र फर्जी और भ्रामक है। बोर्ड ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।
#CBSE FACT CHECK!
Beware! The following letter under circulation is FAKE and misleading. The board has not taken any such decision. pic.twitter.com/30CKR3VffO— CBSE HQ (@cbseindia29) February 16, 2024
हालांकि, CBSE बोर्ड ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इस धोखाधड़ी को दूर करने के लिए एक आधिकारिक बयान जारी किया। उन्होंने परीक्षाओं के ऐसे किसी भी स्थगन से इनकार किया और छात्रों और अभिभावकों को प्रसारित किए जा रहे फर्जी दावों पर ध्यान न देने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें- Paytm Payment Bank Crisis: RBI ने Paytm Payment Bank को दी बड़ी राहत, 15 मार्च मिली नई तारीख
ये भी पढ़ें-Varun Aaron: वरुण एरोन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट, कहा- शरीर साथ नहीं दे रहा
ये भी पढ़ें-Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, 65 IPS आधिकारियों का ट्रांसफर