India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), ATM Card: आज के डिजिटल युग में एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) का इस्तेमाल करना कॉमन हो गया है। लेकिन एटीएम से पैसे निकालते समय कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है, नहीं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि एटीएम से पैसे निकालते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कस्टमर केयर पर करे काल
पहली और सबसे अहम बात है कि यदि आपका एटीएम कार्ड मशीन में फंस जाए, तो कंपनी द्वारा दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने से पहले सावधानी बरतें। कई बार बदमाश एटीएम मशीन में कार्ड फंसाकर अपना नंबर चिपका देते हैं और जब आप उस नंबर पर कॉल करते हैं, तो वे आपसे व्यक्तिगत जानकारी लेकर धोखाधड़ी करते हैं।
आस पास नज़र रखे (ATM Card)
एटीएम मशीन में प्रवेश करने से पहले आस-पास की जांच करें। देखें कि कहीं कोई हिडन कैमरा या कार्ड रीडर चिप तो नहीं लगा है। ऐसे उपकरण आपके एटीएम कार्ड के डाटा और पिन को चुरा सकते हैं।
पिन डालते हुए रहे सावधान
पिन डालते समय भी सावधानी बरतें। अपने हाथों से की-बोर्ड को ढकें और मशीन के करीब खड़े रहें ताकि कोई आपका पिन न देख सके। यदि वहां कोई अन्य व्यक्ति मौजूद है, तो उसे बाहर जाने को कहें या फिर पिन छिपाकर डालें।
Also Read: