Sunday, July 7, 2024
Homeजयपुरकल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी और आज...

कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी और आज होगा इकनॉमिक सर्वे

- Advertisement -

इंडिया न्यूज(Nirmala Sitharaman will present the general budget of the financial year): बजट आने में केवल एक दिन का समय बचा है लेकिन, संसद का बजट सत्र मंगलवार यानी आज से शुरू हो रहा है। वहीं 1 फरवरी यानी कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट पेश करेंगी, इस दिन वित्त मंत्री अगले वित्त वर्ष के लिए प्रमुख वित्त योजानओं को संसद भवन में पेश करेंगी। ये निर्मला सीतारमण का वित्त मंत्री के तौर पर पांचवां बजट होगा और मोदी सरकार का 2024 के आम चुनावों से पहले आखिरी पूर्ण बजट होगा। संसद का यह बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा।

वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की अर्थव्यवस्था पर विचार किया जाएगा

इसके साथ ही बजट से ठीक एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण यानी इकनॉमिक सर्वे पेश करेगी। इस आर्थिक सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की अर्थव्यवस्था पर विचार किया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि पिछले साल देश की अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति थी, देश किस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इकोनॉमिक सर्वे को तैयार सरकार के चीफ इकनॉमिक एडवाइजर की निगरानी में किया जाता है। इस समय सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन हैं।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular