Monday, July 1, 2024
HomeजयपुरShaury Jaagaran Yaatra: बजरंग दल द्वारा निकाली गई शौर्य जागरण यात्रा, राजपुरोहित...

Shaury Jaagaran Yaatra: बजरंग दल द्वारा निकाली गई शौर्य जागरण यात्रा, राजपुरोहित ने कहा – सनातन धर्म का अंत परिकल्पना से परे

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Shaury Jaagaran Yaatra: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब केवल तीन से चार महीनों का समय बचा है। जिसको लेकर सभी पार्टियां सक्रिय है। आगामी चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी अलग-अलग यात्रा तो वही, कई रैला निकाल रही है। ऐसे ही विधानसभा चुनाव से पहले हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है। हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही इस यात्रा के मेड़ता गणेश मंदिर पहुंचने पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत कर समापन किया गया।

शौर्य जागरण यात्रा की शुरुआत

बता दें कि 19 सितंबर को यह यात्रा श्री बालाजी से आरंभ होकर आज मेड़ता शहर पहुंची। इस शौर्य जागरण यात्रा के स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह स्वागत एवं तोरण द्वार लगाए गए साथ ही समूचे शहर में भगवा ध्वज लगाकर वातावरण भगवामयी बना दिया। यह शौर्य जागरण यात्रा शहर के सिखवाल मोहल्ला से शुरू होकर भंडारी बिल्डिंग, चारभुजा मंदिर, पुराना अस्पताल , रावदूदा मार्ग, घांची समाज भवन होते हुए ओसवाल भवन पहुंची। जहां धर्म सभा का आयोजन किया गया। धर्म सभा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत के प्रांत महामंत्री महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा – सनातन धर्म का अंत परिकल्पना से परे है।

सनातन धर्म

महामंत्री महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने आगे ये भी कहा – सनातन धर्म आदि अनादि काल से सक्षम था और सदा रहेगा। राष्ट्र के निर्माण एवं उत्थान के लिए प्रत्येक सनातनी को अपना दायित्व निभाते हुए देश विरोधी सोच को कुचलना होगा। हिंदू समाज को एकजुट होकर देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए  सनातन धर्म संस्कृति को जन जन तक पहुंचाना होगा। इस धर्म सभा एवं शौर्य जागरण यात्रा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठन एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular