Sunday, July 7, 2024
Homeजयपुरराजस्थान: 'भारत में एक 'कट्टर पापी परिवार' जो किसानों की जमीन हड़पकर...

राजस्थान: ‘भारत में एक ‘कट्टर पापी परिवार’ जो किसानों की जमीन हड़पकर अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा को है सौंपता

- Advertisement -

(जयपुर): भाजपा नेता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार के इशारे पर गहलोत सरकार ने किसानों की जमीन हड़पी और रॉबर्ट वाड्रा को सौंपी। कांग्रेस सरकार में जमीन के फर्जी अलॉटमेंट हुए। कांग्रेस भ्रष्टाचार को आसमान तक ले गई।

भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राजस्थान में किसानों की जमीन हड़प कर रॉबर्ट वाड्रा को सौंप दी।

‘भारत में एक ‘कट्टर पापी परिवार’

ये पूरा घोटाला करीब एक हजार करोड़ रुपये का है। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कहीं। गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि ‘भारत में एक ‘कट्टर पापी परिवार’ है। इनका काम किसानों की जमीन हड़पना और अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा को सौंपना है।

2008-13 तक राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान, 125 बीघा जमीन किसानों से खरीदी गई और 2 लोगों को हरिराम और नाथाराम को आवंटित की गई।’

पुलिस और ईडी को मामले की सौंपी जांच 

गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जमीन के फर्जी अलॉटमेंट हुए और कांग्रेस भ्रष्टाचार को आसमान तक ले गई। जब राजस्थान में भाजपा की सरकार आई, तब मामला सामने आया और एफआईआर दर्ज हुई। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि पुलिस और ईडी को मामले की जांच सौंपी गई।

तब पता चला कि गहलोत सरकार ने ‘कांग्रेस परिवार’ के आदेश पर एक ऐसे व्यक्ति को जमीन दी, जो वास्तव में था ही नहीं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी गांधी परिवार ये सोचता है कि उन तक कानून नहीं पहुंचेगा।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular