Sunday, July 7, 2024
Homeजयपुरयूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल 35 पैसे महंगा, जाने राजस्‍थान...

यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल 35 पैसे महंगा, जाने राजस्‍थान में पेट्रोल के ताजा भाव

- Advertisement -

(जयपुर): ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी दिख रही है. पिछले 24 घंटे में इसकी कीमतों में फिर उछाल दिखा और ब्रेंट क्रूड अब भी 86 डॉलर के आसपास बना हुआ है. इसका असर सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार यानी 3 जनवरी की सुबह जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखा और आज यूपी से राजस्‍थान तक कई शहरों में तेल के दाम बढ़ गए हैं.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल 35 पैसे महंगा

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज पेट्रोल 35 पैसे महंगा हुआ और 97 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 32 पैसे बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर के भाव पहुंच गया है.

इसके अलावा राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल के भाव में 83 पैसे की बढ़ोतरी हुई और यह 109.31 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 75 पैसे महंगा होकर 94.47 रुपये लीटर बिक रहा है.

पिछले 24 घंटे में कच्चे तेलो के दाम

कच्‍चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इसकी कीमतों में तेजी आई है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 85.59 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. तो वहीं, WTI का भाव 80.11 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
  •  मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट

– नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– जयपुर में पेट्रोल 109.31 रुपये और डीजल 94.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे बदलते हैं भाव

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

SMS के जरिए जाने पेट्रोल डीजल के रेट

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular