Sunday, July 7, 2024
Homeजयपुरराजस्थान यूनिवर्सिटी में एग्जाम से पहले लीक हुआ सोशल मीडिया पर पेपर,...

राजस्थान यूनिवर्सिटी में एग्जाम से पहले लीक हुआ सोशल मीडिया पर पेपर, प्रशासन ने कहीं ये बड़ी बात

- Advertisement -

Rajasthan: राजस्थान में रीट, कॉन्स्टेबल, जेईएन के बाद एक बार फिर राजस्थान यूनिवर्सिटी के भूगोल का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। शनिवार को सुबह 11 बजे से BA फर्स्ट ईयर के पेपर का आयोजन किया जाना था। पेपर शुरू होने से 15 मिनट पहले 10:45 पर ही पेपर सोशल मीडिया ग्रुप पर आ गया। इसके बाद फर्स्ट ईयर का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स ने विरोध शुरू कर दिया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच करने की बात कही है।

11:00 बजे शुरू हुआ एग्जाम

राव ने कहा- 11:00 एग्जाम शुरू हुआ है। उसके बाद पेपर लीक होने की जानकारी सोशल मीडिया पर आई है। इससे साफ पता चलता है कि कुछ लोग यूनिवर्सिटी की छवि खराब करने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं। हम हकीकत का पता लगाकर रहेंगे। राव ने कहा- मुझे अब तक पेपर लीक को लेकर किसी भी छात्र ने शिकायत नहीं की है। ऐसे में इस पूरे मामले की तथ्यात्मक जानकारी मिलने के बाद ही के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहीं ये बात

विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा- राजस्थान में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। हर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होता है। क्योंकि गहलोत जी ने ठाना है। राजस्थान को पेपर लीक में नंबर वन बनाना है। ऐसे में सरकार की इस लापरवाही और मिलीभगत से न सिर्फ राजस्थान की छवि धूमिल हो रही है। बल्कि प्रदेश के लाखों युवाओं के सपने भी चकनाचूर हो रहे हैं।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular