Sunday, July 7, 2024
Homeक्राइमJaisalmer: आर्मी एरिया में घूम हुए 4 संदिग्धों को किया डिटेन, एजेंसियों...

Jaisalmer: आर्मी एरिया में घूम हुए 4 संदिग्धों को किया डिटेन, एजेंसियों ने दिखाई सतर्का

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण में आर्मी इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई को देखते हुए देश की सुरक्षा में सेंध लगाने के वाले मंसूबों को नाकाम किया गया है। बता दें कि नाचना फांटे के पास आर्मी एरिया में घूम पाए गए 4 संदिग्धों को डिटेन किया गया है। बता दें कि आर्मी न्यू पैटर्न की ड्रेसों के जखीरे के साथ डिटेन किया। 10-20 नही पूरे 91 ड्रेस सहित जवानों द्वारा पहने जाने वाले सभी आइटमों के साथ डिटेन किया। इतना ही नही इंटेलिजेंस ने संदिग्धों से एक कार भी जब्त की है।

मामले में किया गया एक मासूम का उपयोग

आर्मी इंटेलिजेंस ने चारों सदियों को नाचना पुलिस के हवाले कर दिया है। नहरी इलाके में जब बाहरी लोगों के आने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है, तो बहारी लोग कैसे अंदर आएं। बता दें कि इससे पहले भी सरहदी क्षेत्र में पाक जासूस पकड़े जा चुके है। पहले भी इटेलिजेंस ने आग अधिकारियों के फर्जी कार्ड के साथ 4 सदियों को डिटेन किया था। जिसमे जपपाल और अमीन को डिटेन किया है। सूत्रो के हवाले से पता चला कि वह सभी सूरतगढ़ के रहने वाले थे। सुरक्षा एजेंसियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। इस मामले में एक मासूम का उपयोग भी किया गया।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular