India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), RBSE Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए छात्र नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। आरएसईबी सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 (RBSE Result 2024) इसी हफ्ते जारी किया जाएगा। नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए जाएंगे और नतीजे जारी होते ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 (RBSE Result 2024) घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे। इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकेंगे। आरबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं 2024 की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गईं, RBSE कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक हुई थी।
ये भी पढ़ेंः- Jaipur News: बढ़ती ट्रैफिक की समस्या अब होगी दूर, JDA ने की ये खास तैयारी
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट और राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट दोनों ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर मार्क्स चेक कर सकेंगे। होम पेज पर आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 और आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक मिलेगा। (परिणाम घोषित होने के बाद) आप जो परिणाम देखना चाहते हैं। उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करें और अपना आरबीएसई रोल नंबर दर्ज करें। छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः- Rajasthan में खौफनाक वारदात, बेटे ने पिता को मारने के बाद भी उठाया खतरनाक कदम